सद्विचारों से मिलती है सही दिशा में चलने की प्रेरणा: डॉ. रमन

 मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की शांति और विकास के लिए श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ जैसे कार्यक्रम आवश्यक हैं

Update: 2017-12-15 13:16 GMT

बैकुण्ठपुर।  मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की शांति और विकास के लिए श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ जैसे कार्यक्रम आवश्यक हैं। ऐसे कार्यक्रमों से प्रदेश में सद्भाव और सुख समृध्दि का वातावरण निर्मित होता है। मुख्यमंत्री डॉ.सिंह आज कोरिया जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के गोदरीपारा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री रामसेवक पैकरा, प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे, राज्यसभा सदस्य भूषण लाल जांगडे, वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप, छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर के.डोमरू रेड्डी, जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और वरिष्ठ नागरिक तीरथ गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान के श्रोतागण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान उत्सव कार्यक्रम में कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि चिरमिरी नगर पालिक निगम की धरती में श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जहां भक्ति और ज्ञान की अविरल धारा बह रही है। उन्होंने कहा कि आज के भागम भाग की जिंदगी में अध्यात्मिक उत्थान और शांति के लिए भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि वे भागवत कथा का श्रवण कर अध्यात्मिक उन्नति करें और इस पुण्य कमाने के सुअवसर का लाभ उठायें। डॉ. सिंह ने कहा कि संत महात्माओं का सत्संग मिलना सौभाग्य की बात है। 

संत महात्माओं के प्रवचनों और सदविचारों से जहां श्रोताओं को आध्यात्मिक शांति मिलती है, वहीं समाज के साथ ही सही दिशा में चलने की भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा में हमें संतो के विचारों को ग्रहण करना चाहिए और उनके बताये सदमार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने भागवत कथा वाचक आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री से छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया।  श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ समिति चिरमिरी द्वारा किया जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News