आगामी त्योहारों को लेकर सभी समुदायों के साथ की बैठक

ईद और शिवरात्रि के त्योहारों को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने कोतवाली और बिलासपुर चैकी परिसर में क्षेत्र के हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की;

Update: 2023-06-23 06:26 GMT

दनकौर। ईद और शिवरात्रि के त्योहारों को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने कोतवाली और बिलासपुर चैकी परिसर में क्षेत्र के हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अफसरों द्वारा लोगों से अपील की गई।

बैठक में एसीपी पवन गौतम और एसएचओ संजय सिंह ने लोगों से कहा कि दोनों धर्मो के त्योहार को शांति से मनाए। उन्होंने कहा कि त्योहार को लेकर क्षेत्रभर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। यदि कोई विवाद करता मिलेगा तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

इस दौरान त्रिलोक नवादा, ओमवीर समसपुर, डॉ. रहमत अली, जगदीश अग्रवाल, गुलजार, चंद्रभान मलिक धर्मी भाटी, गिरीश, विनय कुमार पांडे धीरज प्रधान, सतपाल भाटी, शरीफ सैफी, सतपाल भाटी, नन्हें प्रधान, नसीर सलमानी, अरशद, फरीद कुरैशी, राकेश शर्मा, गुड्डू और बंटी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News