गुरु घासीदास जयंती व शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक कल
सतनामी समाज के समस्त संगठनों, समितियों एवं महिलाओं की संयुक्त बैठक 04 दिसम्बर (रविवार) को दोपहर 2 बजे न्यू राजेंद्र नगर स्थित ‘मिनीमाता स्मृति भवन’ में आयोजित की गई है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-03 17:48 GMT
रायपुर। सतनामी समाज के समस्त संगठनों, समितियों एवं महिलाओं की संयुक्त बैठक 04 दिसम्बर (रविवार) को दोपहर 2 बजे न्यू राजेंद्र नगर स्थित ‘मिनीमाता स्मृति भवन’ में आयोजित की गई है।
बैठक में इस माह आयोजित होने वाली महापर्व गुरु घासीदास जयंती,शोभायात्रा ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, अलंकरण समारोह की अंतिम रूपरेखा तय कर प्रमुखजनों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
अध्यक्ष के.पी. खण्डे ने सतनामी समाज के सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अधिकारी- कर्मचारियों एवं महिला मंडल के सदस्यो को इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।