संसदीय व सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक उठे कई मुद्दे
प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक शनिवार कलेक्ट्रेट सभागार में समिति के सभापति व एमएलसी नरेन्द्र भाटी की अध्यक्षता में हुई;
ग्रेटर नोएडा। प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक शनिवार कलेक्ट्रेट सभागार में समिति के सभापति व एमएलसी नरेन्द्र भाटी की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों के रूप में एमएलसी दीपक सिंह, शशांक यादव, अनुसचिव विजय शर्मा, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, पुलिस अधीक्षक नगर अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, जेवर राजपाल सिंह, नगर मजिस्टे्रट ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया गया।
बैठक में निर्धारित एजेण्डा बिन्दु सरवन कुमार शर्मा राम भवन दादरी की भूमि का दाखिल खारिज, सेक्टर-61 डी ब्लाक नोएडा में कतिपय स्थानीय नागरिकों द्वारा सी और डी ब्लाक के मध्य के 18 मीटर चौडी रोड को गेट लगाकर बंद कराना व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नेम सिंह यादव को एसीपी का लाभ न देने के सम्बन्ध में समिति के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों से कृत कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि सभी तीनों प्रकरणों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विचारणीय बिन्दुओं में प्रदेश के विभिन्न सम्प्रदायों व जातियों के बीच सद्भाव उत्पन्न करने, सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करने की भावना को मजबूत करने व अपराधों में संलिप्त होने पर कृत कार्यवाही, जनपद के बाल संरक्षण गृह एवं महिला सुधार गृहों में रख-रखाव, पोषण व खानपान की व्यवस्था, पिछले सालों में अनुसूचित जाति के परिवारो के साथ उत्पीड़न के मामलें, बाल मजदूरी व बंधुआ मजदूरी, महिलाओं के शोषण, श्रमिकों को नियोजित करने सम्बन्धी घटनाओं, आबकारी राजस्व एवं लाईसेंश शुल्क बकाये की वसूली तथा बिक्री कर बकाए की वसूली आदि बिन्दुओं पर समिति द्वारा अधिकारियों के साथ विस्तार से वार्तालाप करते हुए जानकारी प्राप्त की गई।