विकास यात्रा को लेकर, जिला भाजपा व प्रभारियों की बैठक संपन्न

भाजपा की विकास यात्रा को लेकर संभागीय यात्रा प्रभारी खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, विधायक अवधेष चंदेल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष की उपस्थिति में पार्टी की बैठक संपन्न हुई;

Update: 2018-05-16 16:42 GMT

यात्रा प्रभारी खूबचंद पारख व नीलू शर्मा हुये शामिल

बेमेतरा । भाजपा की विकास यात्रा को लेकर संभागीय यात्रा प्रभारी खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, विधायक अवधेष चंदेल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष की उपस्थिति में पार्टी की बैठक संपन्न हुई। विदित हो कि 28 मई व 1 जून को जिला में मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह की विकास यात्रा का आगमन होगा।

विकास यात्रा के दौरान 28 मई को नवागढ़ विधानसभा के ग्राम नांदघाट व ग्राम कूंरा में स्वागत तथा ग्राम संबलपूर में मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेगें।

वही 1 जून को डां. रमन सिंह अपनी विकास यात्रा का साजा विधानसभा के धमधा से शुरूआत करते हुये सभा को संबोधित करेगें। उसके बाद देवकर, ग्राम कोदवा, देवरबीजा में स्वागत किया जावेगा और बेमेतरा में रोड शो के साथ आम सभा संपन्न होगी।

बैठक के दौरान यात्रा प्रभारियों ने स्थानीय नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री की सभा में जिला के अनुरूप लोगों की उपस्थिति होनी चाहिये। विकास यात्रा के दौरान स्वागत, रोड शो सहित जहां भी सभा होगी, वहां सभी स्थानों पर दीवार लेखन, फ्लेक्स, तोरण, झंडा लगाने का पदाधिकारियों ने निर्देष देते इस संबंध में दायित्व निर्वहन के लिये प्रभारी नियुक्त किया गया।

बैठक में जिला महामंत्री विकास दीवान, भुवन बघेल, ओमप्रकाष जोषी, विजय सिन्हा, शांतिलाल जैन, नरेन्द्र वर्मा, रधुनंदन तिवारी, विनोद दुबे, केषव नामदेव, संजीव तिवारी, परस वैष्णव, नथमल कोठारी, मूलचंद शर्मा, विजय सुखवानी, मनोज मिश्रा, श्याम सलूजा, गौरव साहू, मिन्टु सलूजा, दिलीप सिंह ठाकुर, अनिल छाबड़ा, सुखेन्द्र सलूजा, विकास तंबोली, महेष साहू, चंदप्रकाष शर्मा, महेष्वर मानिकपुरी, रविन्द्र छाबड़ा, छन्नू गुप्ता, राजकुमार देषलहरा, संध्या परगनिहा, लक्ष्मी साहू, अमोला पटेल, अंजू बघेल, विकास घरडे, नितेष शर्मा, रोहित ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News