अपनी मांगों को लेकर दैनिक यात्रियों ने किया बैठक का आयोजन
दैनिक यात्री संघ द्वारा होडल रेलवे स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं और यात्रियों के लिए रेलगाड़ियों के ठहराव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया;
होडल। दैनिक यात्री संघ द्वारा होडल रेलवे स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं और यात्रियों के लिए रेलगाड़ियों के ठहराव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जवाहर ङ्क्षसह सौरोत व पार्टी उपाध्यक्ष जगमोहन गोयल मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे।
संघ के प्रधान भूपेश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संघ के सदस्यों ने बताया कि होडल रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली, मथुरा, कोसी के यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रर्याप्त रेलगाड़ियों की कोई सुविधा नहीं है। जिसके कारण यात्रियों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलगाड़ियों की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को निजी वाहनों में यात्रा करने को मजबूर होना पडता है।
आयोजित कार्यक्रम में दैनिक यात्री संघ के प्रधान भूपेश शर्मा, राकेश, रमनलाल, लेखचंद शर्मा, राजेश शर्मा, कृपाराम, दीपक, विजय, राजू, मोहनदत्त, बंटी, राजकुमार, बृज किशोर, सतीश कुमार, मेघश्याम आदि द्वारा रेल मंत्री पियूस गोयल के नाम जिला अध्यक्ष जवाहर सौरोत को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि होडल रेलवे स्टेशन से रोजाना आसपास के गावों से हजारों दैनिक यात्रियों का पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली की तरफ आवागमन होता है।
लेकिन यहां पर्याप्त ट्रेनों की सुविधा नहीं होने के कारण दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियेंा का सामना करा पड रहा है। दैनिक यात्रियों ने ज्ञापन के माध्यम से रेल मंत्री से गीताजंली,मुम्बई फिरोजपुर जनता और छत्तीसगढ एक्सप्रेश गाडियों का होडल रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कुरुक्षेत्र से पलवल वाली ईएमयू टे्रन पलवल स्टेशन पर लगभग 4 घंटे तक खडी रहती है जिसका पलवल से विस्तार करके होडल रेलवे स्टेशन तक परिचालित कराया जाए।
यात्रियों ने बताया कि तत्तकालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभू के होडल आगमन पर उक्त मांगों पर स्वीकृति कीजा चुकी है लेकिन तकनीकि खामियों के कारण कार्य को गति नहीं मिल सकी है। इनके अलावा रेल स्टेशन पर व्याप्त बिजली पानी की समस्याओं से भी जिला अध्यक्ष को अवगत कराया गया जिस पर सौरोत ने उनकी मांगों का शीघ्र ही समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सैंकडों की संख्या में दैनिक यात्री मौजूद थे।