सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

 स्थानीय राजमहल में कौड़िया आदिवासी महासंघ एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा आवश्यक बैठक आहूत की गई;

Update: 2017-11-20 15:50 GMT

पिथौरा। स्थानीय राजमहल में कौड़िया आदिवासी महासंघ एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा आवश्यक बैठक आहूत की गई।

जिसमें आगामी 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मुख्य आथित्य में पिथौरा में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को भी आमंत्रित किया गया था।

बैठक में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण सिंह बरिहा, प्रदेश सचिव गोलू रावल, कौड़िया महासंघ अध्यक्ष रनसाय ठाकुर, राज अध्यक्ष कार्तिकराम ठाकुर, केके ठाकुर, भानुप्रताप ठाकुर, भूषणसिंह सुर्यवंशी, श्यामलाल ठाकुर, जयसिंह नेगी, गंगाधर बरिहा, रूपसिंह ठाकुर, मन्नूलाल ठाकुर, मनराखन ठाकुर, तुलाराम ध्रुव, झगरूराम बरिहा, सुखीराम ध्रुव, लतेल ठाकुर, रेवतीबाई ठाकुर, सुशीला ठाकुर, गायत्री ध्रुव, पूर्णिमा दिवान एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित थे। 


Full View

Tags:    

Similar News