बेनतीजा निकली व्यापारियों व प्राधिकरण के बीच बैठक

 सेक्टर-18 में पार्किंग व अन्य समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के साथ बैठक बेनतीजा निकली;

Update: 2018-05-04 15:58 GMT

नोएडा।  सेक्टर-18 में पार्किंग व अन्य समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के साथ बैठक बेनतीजा निकली। जोरदार हंगामे के बाद प्राधिकरण अधिकारी बैठक छोड़कर चले गए। महज पौन घंटे ही बैठक चल सकी। ऐसे में सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

जिन्होंने अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। इस बीच सवालों से अपने को घिरता देख प्राधिकरण अधिकारी बचते दिखे। सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर व्यापारियों व अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई। एकाएक बैठक समाप्त कर अधिकारी बीच से उठकर चले गए। ऐसे में बैठक पूरी से तरह से बेनतीजा निकली। फिलहाल इस संबंध में अगली कब होगी। इसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है।  

सेक्टर-18 में पार्किंग समस्या, मल्टीलेवल पार्किंग की दरो, सरफेस पार्किंग व सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई को लेकर गुरुवार को प्राधिकरण अधिकारियों के साथ एसोसिएशन की बैठक होनी थी। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई। इस दौरान व्यापार मंडल के साथ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के पहले चरण में पार्किंग की दरों को लेकर मुद्दा उठाया गया। जिस पर वहां मौजूद अधिकारियों ने उच्च स्तरीय मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं, एग्रीमेंट का हवाला दिया गया। इस पर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर है। साफ-सफाई का मुद्दा उठाया गया।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया। लेकिन इस बीच व्यापारियों ने गत वर्ष वित्तीय बजट में सेक्टर-18 के सौंदर्यीकरण के पास किए गए 400 करोड़ रुपए का ब्यौरा मांग लिया। व्यापारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने अब तक 400 करोड़ रुपए कहा खर्च किए इसका ब्यौरा दिया जाए। आरोप लगाया कि यह पैसा प्राधिकरण अधिकारियों ने मिली भगत कर कहीं और डायवर्ट कर दिया। इसका कुछ हिस्सा ही यहा खर्च हो सका है। सेक्टर में नालियां बंद है। गंदगी की भरमार है। ऐसे में यहा ग्राहकों व दुकानदारों का बुरा हाल है। इस दौरान कुछ अन्य सवाल किए गए। सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर बैठक में जोर दार हंगामा शुरू हो गया। बैठक बीच में छोड़कर अधिकारी उठकर चले गए।

Full View

Tags:    

Similar News