मेरठ: युवक की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने लगाया जाम ​​​​​​​

उत्तर प्रदेश में मेरठ महानगर के नौचंदी क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2017-10-22 12:38 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ महानगर के नौचंदी क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा किया और मेरठ मार्ग पर जमा लगा दिया ।

पुलिस सू्त्रों ने आज यहां बताया कि कल रात करीब सवा दस बजे नौचंदी इलाके के जयदेवीनगर निवासी कोमल (33) को घर से बुलाकर कुछ लोगों ने गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

हत्या के बाद गुस्साये परिजनों और आसपास के लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया । पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

Tags:    

Similar News