ईडी ने मेडिकल घोटाला ममाले में पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक से की पूछताछ

ईडी ने बिहार में बहुचर्चित मेडिकल घोटाला ममाले में पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक ओ. पी. चौधरी से आज कई घंटों तक पूछताछ की।;

Update: 2018-02-23 11:27 GMT

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में बहुचर्चित मेडिकल घोटाला ममाले में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के पूर्व अधीक्षक ओ. पी. चौधरी से आज कई घंटों तक पूछताछ की।

ईडी सूत्रों ने यहां बताया कि चौधरी के अधीक्षक पद पर रहते हुये पीएमसीएच में हुये दवा एवं चिकित्सा उपकरण खरीद घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में निदेशालय के अधिकारियों ने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की।

 चौधरी पर आरोप हैं कि गबन की गई सरकारी राशि से उन्होंने संपत्ति खरीदने के साथ ही निवेश भी किया है। ईडी ने इस संबंध में भी उनसे कई सवाल किये।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में टॉपर घोटाला ममाले में बच्चा राय की पत्नी एवं पुत्री को नोटिस भेजकर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए 23 फरवरी को ईडी कार्यालय में उपस्थिति होने का निर्देश दिया है।

सूत्रों ने बताया कि पीएमएलए उल्लंघन के मामले में ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद् रीतलाल राय की जमानत याचिका को पटना उच्च न्यायालय ने ईडी के विरोध के कारण कल खारिज कर दिया था।

ईडी ने अदालत में दलील दी थी कि यदि श्री राय को जमानत दी जाती है तो वह राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर इस मामले के गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि जनता दल यूनाईटेड (जदयू) विधायक ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान और परिवार के सदस्यों को पीएमएलए उल्लंघन के मामले में पूर्व में पूछताछ के लिए नोटिस जारी की गई थी लेकिन वे उपस्थित नहीं हुये। उन्हें फिर से इस मामले में नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा जाएगा।

Tags:    

Similar News