दवा व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल

बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी गांव में अपराधियों ने कल देर रात दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।;

Update: 2018-03-29 12:19 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी गांव में अपराधियों ने कल देर रात दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दवा व्यवसायी गोरख सिंह (35) कल देर रात अपनी दुकान बंद करने के बाद दिग्धी पश्चिमी गांव स्थित घर लौट रहा था तभी दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की।

विरोध करने पर अपराधियों ने दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि दवा व्यवसायी को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

Tags:    

Similar News