​​​​​​​ जयपुर में मेघा पाटकर की अगुवाई में नशामुक्ति यात्रा

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेघा पाटकर के नेतृत्व में नशामुक्त भारत आंदोलन की राष्ट्रीय यात्रा का उदयपुर से आज यहां पहुंचने पर जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।;

Update: 2017-01-27 18:16 GMT

जयपुर।  नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेघा पाटकर के नेतृत्व में नशामुक्त भारत आंदोलन की राष्ट्रीय यात्रा का उदयपुर से आज यहां पहुंचने पर जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

यहां पहुंचने पर मेघा पाटकर ने बताया कि दूसरे चरण की यह यात्रा साबरमती आश्रम से शुरु हुई थी तथा तीस जनवरी को राजघाट पहुंचेगी जहां नशामुक्ति के पक्ष में एवं सांप्रदायिकता के खिलाफ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।

उन्होंने इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि राज्य सरकारें शराब का व्यापार कर उससे होने वाली करोड़ों रुपए की कमाई पर गर्व महसूस कर रही हैं जबकि शराब से लाखों परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के नशाबंदी कानून में कुछ संशोधन हमने सुझाये हैं।

कोई अमानवीय या नशाखोर के साथ निरपराधों को सजा नहीं दी जानी चाहिए। उन्हाेंने बताया कि कि सशक्त कानून के साथ जनजागरण और व्यक्ति सुधार की आवश्यकता हैं।
 

Tags:    

Similar News