मेदांता का आईपीओ तीन नवंबर को खुलेगा, कंपनी जुटाएगी 2200 करोड़ रुपये
अस्पताल सेवा कंपनी मेदांता समूह का प्रथम सार्वजनिक निगम (आईपीओ) तीन नवंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके जरिए प्राथमिक बाजार से 2200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है;
नई दिल्ली। अस्पताल सेवा कंपनी मेदांता समूह का प्रथम सार्वजनिक निगम (आईपीओ) तीन नवंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके जरिए प्राथमिक बाजार से 2200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
मेदांता ब्रांड से चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के अधिकारियों ने मंगलवार काे संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि कंपनी ने इस आईपीओ में दो रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर के लिए आवेदन मूल्य का दायरा 319 से 336 रुपये तय किया है।
कंपनी ने कहा है कि इस पेशकश में आरंभिक शेयर निर्गम में 500 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे और कुछ वर्तमान शेयर धारकों द्वारा कुल 50761000 इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफसी) के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज के जरिए जारी किये जायेंगे। इनमें ओएफसी के जरिए बेचने वाले शेयरों में निवेश कंपनी समूह कार्लाइल ग्रुप से संबंधित अनंत इन्वेस्टमेंट्स 50761000 शेयर बेचेगी और सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ मिलकर) एक लाख करोड़ के शेयर जारी करेगी।
गुरुग्राम, लखनऊ, इंदौर, रांची और पटना में अस्पताल परिचालित मेदांता समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि कंपनी इस निर्गम से मिलने वाली पूंजी का उपयोग अपनी दो अनुषंगी कंपनियों जी एच पीपील और एमएचपीएल में निवेश करेगी। ऋण और शेयर पूंजी के रूप में होगा और इससे अनुषंगी कंपनियां 3750 करोड़ रुपये का कर्ज आंशिक या पूरी तौर पर चुकता करेगी। आईपीओ की बाकी पूंजी समूह अन्य कामों पर लगायेगी।
डाॅ त्रेहन ने बताया कि मेदांता का एक नया अस्पताल नोएडा में बन रहा है, जिसके जल्द ही संचालित होने की उम्मीद है।