समुद्री मार्ग से मक्का जा सकेंगे यात्री

देश से हज यात्री करीब दो दशक बाद अब समुद्री मार्ग से मक्का जा सकेंगे।;

Update: 2018-01-08 15:09 GMT

नयी दिल्ली। देश से हज यात्री करीब दो दशक बाद अब समुद्री मार्ग से मक्का जा सकेंगे। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सऊदी अरब की सरकार ने समुद्री मार्ग से हज यात्रा के भारत के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

अब दोनों देशों के अधिकारी इसके लिए जरूरी आैपचारिकताओं और तकनीकी पहलुओं पर विचार -विमर्श करेंगे ताकि आने वाले वर्षाें में समुद्री मार्ग से हज यात्रा शुरू की जा सके।

नकवी और सऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्री डा मोहम्मद सालेह बिन ताहिर बेनतेन के बीच मक्का में कल हुई द्विपक्षीय वार्षिक हज समझौता -2018 पर हस्ताक्षर के दौरान यह फैसला लिया गया ।

 

Tags:    

Similar News