एमडीए ने किसानों को 1.21 करोड़ के चेक बांटे

 मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में वेद व्यासपुरी, गंगानगर व लोहिया नगर के किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर के चेक वितरित किए गए;

Update: 2018-10-16 12:12 GMT

149 किसानों को मिले अतिरिक्त प्रतिकर के चैक
 

मेरठ।  मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में वेद व्यासपुरी, गंगानगर व लोहिया नगर के किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर के चेक वितरित किए गए। 149 किसानों को करीब 1.21 करोड़ की धनराशि के चैक दिए गए। 

एमडीए द्वारा किसानों के अतिरिक्त प्रतिकर के चैकों का वितरण विधायक सोमेन्द्र तोमर व मण्डलायुक्त अनीता सी मेश्राम द्वारा किया गया। इस अवसर पर 149 किसानों को 1 करोड़ 21 लाख 69 हजार 453 रूपए के चैक प्राप्त हुए। एमडीए उपाध्यक्ष साहब सिंह ने बताया कि तीनों योजनाओं के कुल 1854 किसानों द्वारा 2015 में समझौता किया गया, जांच के बाद 1820 को अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति के यहां भेजा गया। जिनमें से 569 समझौता पत्र अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति के यहां से प्राप्त हुए है शेष 1251 उन्हीं के कार्यालय में है जिसपर कार्य किया जा रहा है। एडीएम एलए के यहां से समझौता पत्र प्राप्त होने पर अतिरिक्त प्रतिकर का भुगतान अन्य किसानों को भी कराया जाएगा। इस अवसर पर सचिव एमडीए राम कुमार, तहसीलदार करनवीर सिंह आदि मौजूद रहे। 

फोटो- किसनों को चैक वितरित करते विधायक सोमेन्द्र तोमर, कमिश्नर अनिता सी मेश्राम व वीसी साहब सिंह।
 

Tags:    

Similar News