एमसीयू के कुलपति दीपक तिवारी का इस्तीफा

मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2020-04-19 02:47 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कि विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष भी है, उनके नाम अपना इस्तीफा भेजा। इसमें तिवारी ने लिखा है वे कुलपति पद से अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहे हैं। इस इस्तीफा को जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि ने 'रिसीव' किया है।

इसके अलावा तिवारी ने छात्रों और विवविद्यालय के स्टाफ के नाम एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में तिवारी ने अपने बतौर कुलपति के अनुभव को भी साझा किया है। तिवारी अंग्रेजी पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार हैं।

Full View

Tags:    

Similar News