कोविड मरीजों को अपने अस्पतालों में भर्ती नहीं कर रही एमसीडी : आप

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगातार मरीज अस्पतालों में बिस्तर और दवाइयों के लिये जूझते बिलखते नजर आ रहे हैं;

Update: 2021-05-18 22:34 GMT

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगातार मरीज अस्पतालों में बिस्तर और दवाइयों के लिये जूझते बिलखते नजर आ रहे हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर अस्पतालों में लगभग 3400 से 3500 बेड होने के बावजूद कोविड मरीजों को भर्ती न करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के अनुसार, भाजपा ने अपने बालक राम अस्पताल को कोविड सेंटर के रूप में घोषित किया और 150 से 200 बेड रिजर्व किए थे। बालक राम अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप में इनके डॉक्टर ने लिखा कि उनको उच्च अधिकारीयों से ऑर्डर आया है कि अब अस्पताल में किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि, " 'आप' ने जीटीबी अस्पताल और एलएनजेपी में आईसीयू का सेटअप किया, नए कोविड सेंटर बढ़ा रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी दिल्लीवालों के साथ युद्ध लड़ रही है।"

उन्होंने कहा, "दिल्ली में भाजपा की एमसीडी के अस्पतालों में लगभग 3400 से 3500 बेड हैं। हमने इनपर दबाव बनाया तब जाकर इन्होंने 300 से 400 बेड कोविड के लिए रिजर्व किया। उसमें भी इन्होंने आधे से ज्यादा बेड पर कभी किसी मरीज को भर्ती नहीं किया। "

"इनके पास 3400 से 3500 बेड हैं, इन्होंने अपने बालक राम अस्पताल को कोविड सेंटर के रूप में घोषित किया और 150 से 200 बेड रिजर्व किया था कि उसमें कोविड के मरीज भर्ती किए जाएंगे। लेकिन बिना किसी आर्डर के, बिना किसी जानकारी के उस अस्पताल को सिर्फ मौखिक रूप से कहा गया कि अब आप इसमें कोविड मरीज लेना बंद कर दीजिए।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा से मांग करते हुए कहा है कि, "यदि आप 3500 बेड में से 1000-2000 बेड कोविड के मरीजों के लिए नहीं दे सकते हैं तो कम से कम 2-3 अस्पताल में जो आप 200-300 बेड चला रहे हैं उसको तो बंद मत करिए। इस अस्पताल को चलने दिया जाए, इसमें और बेहतर व्यवस्था की जाए। इस अस्पताल को बंद नहीं किया जाए, कोविड के मरीजों का इलाज किया जाए।"

Full View

Tags:    

Similar News