स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महापौर सम्मानित
किशोर राय को ओडीएफ मुक्त शहर एवं स्वच्छाग्रही बनाने एवम् व्यापकता के साथ स्वच्छता एप के माध्यम से स्वच्छता के लिए नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के हाथों सम्मानित किया गया;
मंत्री अमर अग्रवाल ने किया सम्मान
बिलासपुर। रायपुर के होटल विडब्ल्यू केनन में आयोजित कचरा मुक्त शहर के स्टार रैंकिंग कार्यशाला में महापौर किशोर राय जी को ओडीएफ मुक्त शहर एवं स्वच्छाग्रही बनाने एवम् व्यापकता के साथ स्वच्छता एप के माध्यम से स्वच्छता के लिए किए गए प्रचार प्रसार प्रशिक्षण शहर में संचालित करने के लिए व देश भर के नगरीय निकायों के समक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के हाथों सम्मानित किया गया, इस अवसर पर बिलासपुर के न:गर निगम सभापति अशोक विधानी जी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महापौर किशोर राय जी जी ने कहा हमारे शहर को यह सम्मान दिलाने के लिए शहरवासियों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने शहर को स्वच्छता से समृद्ध बनाने में हमारा साथ निभाया और अपना अहम् योगदान देकर स्वच्छता के क्षेत्र में बिलासपुर को एक विशेष उपलब्धि दिलाई है। मैं सभी शहरवासियों से अपील करना चाहता हूं आगे भी इसी तरह का सम्मान हमारे स्वच्छता के क्षेत्र में समृद्ध रखने में अपना योगदान इसी तरह बनाए रखें।