मुलायम सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगी मायावती
19 अप्रैल को मैनपुरी में रैली में मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर मायावती भी मौजूद हो सकती हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-15 14:12 GMT
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती गेस्ट हाउस कांड को भुलाकर अपने धुर विरोधी और समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह के लिए चुनावी दंगल में वोट मांगती नजर आ सकती है।
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन के चुनाव प्रचार का शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसमें रैलियों की तारिख और स्थान निर्धारित किए गए है।
बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को मैनपुरी में रैली है। इस रैली में मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर मायावती भी नजर आ सकती हैं।