देश मेे कोरोना टीकाकरण की धीमी गति को मायावती ने बताया चिंताजनक
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश मेे कोरोना टीकाकरण की कथित धीमी गति को चिंता जनक बताया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-22 13:46 GMT
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश मेे कोरोना टीकाकरण की कथित धीमी गति को चिंता जनक बताया है ।
बसपा अध्यक्ष ने आज ट्वीट में कहा कि टीकाकरण की धीमी गति बेहद चिंताजनक है । कम टीका लगने से कोरोना से मौत की संख्या बढ़ है ।
घातक कोरोना प्रकोप से देश की जनता को बचाने के लिए दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण (vaccination) की जो स्थिति है वह काफी भयावह, जबकि दूसरा टीका तो और भी कम लोगों को लग पाया है जो अति-गंभीर व चिन्ताजनक। केन्द्र व सभी राज्य सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें, बीएसपी की माँग।
उन्होंने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि टीकाकरण की गति को तेज किया जाना चाहिये ।