मायावती ने दी भैया दूज व छठ की बधाई

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समस्त देशवासियों और खासकर वीर जवानों व उत्तर प्रदेश के युवाओं, महिलाओं व समस्त आमजनता को भैया दूज और छठ पूजा की बधाई दी

Update: 2018-11-09 22:22 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समस्त देशवासियों और खासकर वीर जवानों व उत्तर प्रदेश के युवाओं, महिलाओं व समस्त आमजनता को भैया दूज और छठ पूजा की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में खुशी व खुशहाली लाए, ऐसी कुदरत से कामना है। इतना ही नहीं, बल्कि इस पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बीएसपी मूवमेंट द्वारा अनवरत संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी है। 

मायावती ने आईपीएन को दिए अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि लोगों में खुशी व खुशहाली के लिये जरूरी है कि समाज में व्याप्त हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती, जातिवाद, सांप्रदायिकता व शोषण का अंत हो तथा लोगों को समुचित तौर पर जीवन में न्याय मिले, जिसके प्रति केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारों को ईमानदारी से गंभीर होने की जरूरत है, क्योंकि इसके अभाव में लोगों का आम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News