गुजरात में उत्तर भारतीयों को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण: मायावती

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गुजरात में उत्तर भारतीयों को निशाना बनाये जाने की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि यह देश के लिये बड़ी चिन्ता की बात है तथा इसे हर हाल में ज़रूर रोका;

Update: 2018-10-09 15:28 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गुजरात में उत्तर भारतीयों को निशाना बनाये जाने की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि यह देश के लिये बड़ी चिन्ता की बात है तथा इसे हर हाल में ज़रूर रोका जाना चाहिये।

मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जारी बयान में कहा कि गुजरात राज्य में मुस्लिमों तथा दलितों के बाद अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कार्यकर्ता उत्तर भारतीयों को अपना निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिये तथा उत्तर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिये। 

उन्होंने कहा कि गुजरात में उत्तर प्रदेश तथा बिहार आदि के सर्वसमाज के हज़ारों ग़रीबों, मज़दूरों तथा कारीगरों के परिवारों की अपनी अपनी जान बचाकर भागने काे मजबूर होना पड़ रहा है। गैर गुजराती मेहनतकश लोगों पर इस प्रकार की जुल्मज्यादती, हिंसा, तनाव तथा अराजकता का जो नया माहौल पैदा हो गया है, यह देश के लिये बड़ी चिन्ता की बात है तथा इसे हर हाल में ज़रूर रोका जाना चाहिये।

मायावती ने कहा कि जिस किसी ने भी गलत काम किया है उसे उसकी कानूनी सजा मिलना ही चाहिये, लेकिन उसकी आड़ में उत्तर प्रदेश तथा बिहार आदि राज्यों के ग़रीबों, मज़दूरों तथा कारीगरों के समस्त परिवारों को हिंसा का शिकार बनाना सर्वथा अनुचित ही नहीं बल्कि घोर निन्दनीय भी है। इस प्रकार के भेदभाव से क्षेत्रवाद को बढ़ावा मिलता है जिससे देश कमजोर होता है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के लोगों ने इस प्रकार का भेदभाव कभी भी किसी के साथ नहीं किया है और यहाँ तक की गुजरात से ताल्लुक रखने वाले  नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को वाराणसी से सांसद चुनकर लोकसभा में भी भेजा हुआ है और वे देश के प्रधानमंत्री हैं। इस मामले में उन्हें तत्काल अपनी बात देश के सामने रखनी चाहिये और इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिये कि उनकी बातों का क्या असर वहाँ के लोगों पर पड़ेगा।

Full View

Tags:    

Similar News