किम जोंग-उन के साथ निर्धारित बैठक में हो सकता है विलंब: डोनाल्ड ट्रंप

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के के साथ उनकी निर्धारित बैठक में विलंब हो सकता है;

Update: 2018-05-23 15:58 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के साथ उनकी निर्धारित बैठक में विलंब हो सकता है।

     

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपकि मून जेई-इन के साथ बैठक के दौरान किम के साथ उनकी बैठक की तारीख का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, "12 जून को मुश्किल हो सकती है।"

      

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका केवल उत्तरी कोरिया को अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने का दबाव बनान चाहता है तो प्योंगयांग सिंगापुर की बैठक के बारे में पुनर्विचार करेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News