मथुरा: रक्षाबंधन के अवसर पर वृक्षों को बचाने का संकल्प

 उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोवर्धन धाम में गिर्राज की तलहटी में हरियाली बनाये रखने के लिये ‘यमुना मिशन’ ने रक्षाबंधन से वृक्षों की रक्षा एवं वृक्षारोपण की दिशा में एक अभिनव प्रयास करने का निश्चय किया;

Update: 2017-08-05 15:15 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोवर्धन धाम में गिर्राज की तलहटी में हरियाली बनाये रखने के लिये ‘यमुना मिशन’ ने रक्षाबंधन से वृक्षों की रक्षा एवं वृक्षारोपण की दिशा में एक अभिनव प्रयास करने का निश्चय किया है।

यमुना मिशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आज यहां बताया कि रक्षाबंधन के दिन वृक्षों की रक्षा के लिए संकल्प लिया जायेगा। जो जिस वृक्ष को राखी बांधेगा वह उसे बचाने का संकल्प लेगा।

वह ऐसे वृक्षों को पूरी तरह या आंशिक रूप से काटने से बचाएगा और न मानने पर काटने का प्रयास करने वालों की सूचना यमुना मिशन को देगा। लोगों सेे वृक्ष न काटने का अनुरोध किया जायेगा फिर भी न मानने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हालांकि इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को शामिल किया गया हैं लेकिन इस कार्यक्रम में तीर्थयात्री भी शामिल होना चाहते हैं तो वे किसी स्थानीय व्यक्ति के सहयोग से शामिल हो सकते हैं।

 शर्मा ने बताया कि दूसरे कार्यक्रम के तहत मिशन द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे वृक्षारोपण को और बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत मथुरावासी और तीर्थयात्री नये पौधों के ट्री गार्ड को राखी बांधकर उन्हें गोद ले सकेंगे। साथ ही गोद लिए पौधों के पुष्पित एवं पल्लवित करने की जिम्मेदारी वे स्वयं वहन करेंगे।

वे इस कार्य को तब तक करेंगे जब तक पौधा पूर्ण रूप से वृक्ष का रूप धारण न कर ले। यह अनूठा रक्षाबंधन कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। उन्होने बताया कि जिस प्रकार कर्णवती ने हुमायूं को राखी भेज कर रक्षा की गुहार की थी उसी प्रकार वृक्षों की रक्षा करने वाले लोग राखी बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लेंगे। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम में समय की कोई सीमा नही है।

Tags:    

Similar News