मथुरा पुलिस ने अपहृत बालक को किया बरामद, अपहरणकर्ता फरार

 उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने कोसीकलां क्षेत्र से अपहरण किए गये बालक को 22 घंटे के अंदर ही बरसाना इलाके से बरामद कर लिया गया;

Update: 2018-04-23 17:35 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने कोसीकलां क्षेत्र से अपहरण किए गये बालक को 22 घंटे के अंदर ही बरसाना इलाके से बरामद कर लिया गया लेकिन अपहरणकर्ता भागने में सफल रहे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहृत बालक लक्ष्मन को कल शाम बरसाना के जंगल से एक नलकूप की कोठरी से बरामद किया गया। उनका कहना था कि पुलिस की घेराबंदी को देखकर भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए अपहरणकर्ता कृष्ण अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि मौके से बगैर नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बालक को बरामद करने वाले पुलिस दल को बतौर इनाम बीस हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि कृष्णा कालोनी निवासी राजू के पुत्र लक्षमण का शुक्रवार को उस समय मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया था जबकि वह सरस्वती शिशु मंदिर कोसीकलां में से वापस घर लौट रहा था ।

लक्ष्मण कक्षा तीन में पढ़ता है । इसके पहले बदमाशों ने इसी कालोनी के साेनू के पुत्र अजित का अपहरण करने की कोशिश की थी लेकिन बस्ते की तनी टूट जाने से वह पास के मकान में घुस गया था जिससे उसका अपहरण नहीं हो सका था। 
 

Tags:    

Similar News