मथुरा : तीन की हत्या
उत्तर प्रदेश में मथुरा के सदर बाजार क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बेटों की हत्या से सनसनी फैल गयी;
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के सदर बाजार क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बेटों की हत्या से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मूलरुप से महाराष्ट्र के भोपालपुर की रहने वाली महिला शशिदेवी (35) बेटे जयकिशन (17) और आठ वर्षीय नीरज के साथ पिछले सात साल से गणेशपुरम कालानी में रह रही थी।
उसने अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गोरई निवासी बाबूलाल से दूसरी शादी की थी। कल देर रात तीनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी और बगल में सो रही छह वर्षीय पुत्री को सकुशल छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, पुलिस अधीक्षक (नगर), स्वाट टीम और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंच गयी।
इस सम्बन्ध में मृतका के पति बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बाबूलाल ने तीनो की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है।