मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने लूटी कार
उत्तर प्रदेश में मथुरा के राय क्षेत्र में तीन सशस्त्र बदमाश चालक को बंधक बनाकर कार लूटकर आज फरार हो गये
By : एजेंसी
Update: 2017-10-02 23:07 GMT
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के राय क्षेत्र में तीन सशस्त्र बदमाश चालक को बंधक बनाकर कार लूटकर आज फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एटा निवासी श्यामसुंदर अपनी कार से नाेएडा से वापस लौट रहा था। तभी परीचौक पर उसे तीन युवक मिले और आगरा जाने के लिए किराया तय करके कार में बैठ गए। कार जैसे ही यमुना एक्सप्रेस-वे के राया कट पर पहुंची तो वहां एक युवक ने उल्टी होने का नाटक करके कार को रूकवा लिया।
इसी दौरान बदमाशों ने कार सवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर कार में पीछे डाल लिया। इसके बाद बदमाश कार को लेकर नौहझील मथुरा की ओर चल दिए। सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 84 के पास एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर बदमाश युवक को फेंक कर कार छीनकर फरार हो गए।
पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।