शारदा क्रिकेट चैंपियनशिप में चांसलर व हॉस्पिटल के बीच खेला गया मैच
शारदा विश्वविद्यालय में दस दिन के लिए क्रिकेट चौंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है;
ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में दस दिन के लिए क्रिकेट चौंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चौंपियनशिप का आयोजन शारदा के कर्मचारियों, संकाय एवं डॉक्टरों के लिए किया जा रहा है, ताकि वह अपने रूटीन से हट कर कुछ अलग कर सके।
परिसर में मंगलवार खेला गया पहला मैच टीम चांसलर एवं टीम हॉस्पिटल के मध्य खेला गया, जिसके तहत टॉस टीम हॉस्पिटल ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते टीम चांसलर ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 58 रन बनाए और इस टीम में सबसे सर्वाधिक रन करण वर्मा ने 16 रन बनाए।
वहीं दूसरी ओर टीम हॉस्पिटल ने यह मैच 4 विकेट से जीत दर्ज करके अपने नाम किया और जिसमें टीम हॉस्पिटल की ओर से सर्वाधिक 29 रन जेकी द्वारा बनाए गये और टीम चांसलर की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए।
चौंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. निरूपमा गुप्ता, सौरभ सुमन, चिराग आदि मौदूज रहे।