पाकिस्तान के हरनई में भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों के मौत, 100 से अधिक घायल
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई में आज तडके करीब 03.30 बजे आये भीषण भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-10-07 07:46 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई में आज तडके करीब 03.30 बजे आए भीषण भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गयी है 1
पाकिस्तान के जियो न्यूज़ के अनुसार हरनई इलाके में गुरुवार तडके भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान हुआ है।