लॉक डाउन के समय जरूरतमन्दों के लिए जैसलमेर में जन रसोई शुरू
राजस्थान के जैसलमेर में लॉक डाउन चलते निराश्रितों, जरूरतमन्दों, गरीब श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन ने जनरसोई शुरु की है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-24 03:36 GMT
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में लॉक डाउन चलते निराश्रितों, जरूरतमन्दों, गरीब श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन ने जनरसोई शुरु की है।
इसके तहत जरूरतमन्दों को भोज्य सामग्री के पैकेट प्रदान किए जाएंगे। शाम से ही जन रसोई के जरिए जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करना शुरु कर दिये गए।
नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उप सभापति खींव सिंह, संबंधित क्षेत्र के पार्षदों, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई एवं नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय बाड़मेर रोड स्थित केन्द्रीय बस स्टैण्ड क्षेत्र, लिंक रोड पर जीएसएस के सामने वाले क्षेत्र में जरूरतमन्दों और गरीबों को भोजन के पैकेट्स वितरित करके जन रसोई की शुरूआत की।