मैरी कॉंम ने बेटे के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस को कहा शुक्रिया
भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने गुरुवार को उनके बेटे का जन्म दिन स्पेशल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया;
नई दिल्ली । भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने गुरुवार को उनके बेटे का जन्म दिन स्पेशल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया। मैरी कॉम ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिल्ली पुलिस उनके बेटे प्रिंस के लिए केक लेकर पहुंची है।
मैरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दिल्ली पुलिस का मेरे छोटे बेटे प्रिंस कॉम का जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया। आप लोग असल हीरो हो, मैं आप सभी के समर्पण और प्रतिबद्धता को सैल्यूट करती हूं।"
Thank you @DCPNewDelhi for making this birthday so special for my younger son Prince Kom.
You all are real frontline warriors, i salute you all for your dedication and commitment.@CPDelhi @DelhiPolice @LtGovDelhi @pragya_92 pic.twitter.com/5LOcEN3CH8
कोविड-19 के कारण इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है। अगर स्थिति सामान्य होती तो मैरी कॉम इस समय ओलम्पिक की तैयारियों में व्यस्त रहतीं।