छोटे पर्दे पर जल्द शुरू होगी महिला सुपरहीरो पर मार्वल सीरीज

'वंडर वुमेन' के लेखक एलन हेनबर्ग छोटे पर्दे के लिए अधिक संख्या में महिला सुपरहीरो आधारित फिल्में बनाना चाहते

Update: 2018-09-21 12:29 GMT

लॉस एंजेलिस| 'वंडर वुमेन' के लेखक एलन हेनबर्ग छोटे पर्दे के लिए अधिक संख्या में महिला सुपरहीरो आधारित फिल्में बनाना चाहते हैं। वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, अमेरिकी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी एबीसी की महिला मार्वल सुपरहीरो आधारित सीरीज बनाने की योजना है। 

हालांकि, अभी सीरीज को लेकर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

एलन मार्वल टेलीविजन के प्रमुख के साथ इसके कार्यकारी निर्माता होंगे और एबीसी इसकी निर्माता होगी। 

Tags:    

Similar News