मारूती सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में जिम्नी व फ्रांक्स को किया पेश
ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित 5 डोर (पांच दरवाजों वाली) जिम्नी व फ्रॉन्क्स को पेश किया;
ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित 5 डोर (पांच दरवाजों वाली) जिम्नी व फ्रॉन्क्स को पेश किया।
फ्रॉन्क्स एकदम नई एसयूवी है। इसे कंपनी की ओर से पांच वैरिएंट में पेश किया जा रहा है। इनमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और एल्फा हैं। इसे भी जिम्नी की तरह ही सिंगल और ड्यूल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है।
जिम्नी रफ एंड टफ एसयूवी के 5 डोर अवतार को भारत में पहली बार पेश किया गया है। कंपनी ने अपने प्रीमियम वाहनों के डीलर नेटवर्क नेक्सा के जरिए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है।
एसयूवी को ऑनलाइन और डीलरशिप पर जाकर दोनों तरह से बुक किया जा सकता है। एसयूवी की बुकिंग राशि 11 हजार रुपये रखी गई है। जिम्नी सबसे ज्यादा मांग वाले मॉडलों में से एक रहा है और भारतीय बाजार में यह महिंद्रा थार जैसी कारों को टक्कर देने का वादा करती है।
महिंद्रा ने हाल ही में थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन लॉन्च किया है, जो ज्यादा किफायती भी है। मारुति सुजुकी जिम्नी का निर्माण भारत में पहले से ही हो रहा है, लेकिन इन यूनिट्स को अब तक विदेशों के बाजारों में भेज दिया गया है। इंडिया-स्पेक जिम्नी पांच-डोर वर्जन है और मारुति की उन वाहनों के प्रति दिलचस्पी को दिखाता है जो या तो बड़े हैं या एसयूवी प्रोफाइल वाले हैं, या दोनों हैं।
सन मोबिलिटी ने स्वैपएक्स कॉम्पैक्ट को किया प्रदर्शित
एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए सेवा प्रदाता सन मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने स्वैपएक्स कॉम्पैक्ट बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कहा कि स्वैपएक्स स्टेशन के लिए 6 वर्ग फुट तक की जगह और 15 एम्पी सॉकेट की आवश्यकता होती है।
कंपनी ने पहले से ही भारत के 18 से अधिक शहरों में 240 से अधिक स्टेशनों को स्थापित किया है और दोपहिया और तिपहिया वाहनों और छोटे चार पहिया वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग सेवा के लिए नेटवर्क के विस्तार में तेजी लाने पर विचार कर रही है।
सन मोबिलिटी के वाइस प्रेसिडेन्ट सेल्स एवं मार्केटिंग रजत मलहोत्रा ने बताया कि अगली पीढ़ी के बैटरी पैक 2.1 एसको भी प्रदर्शित किया जिसमें उच्च शक्ति वाली बैटरी है जो 45 प्रतिशत अधिक रेंज और इंटरऑपरेबिलिटी प्रदान करती है।
सन मोबिलिटी के सह संस्थापक और अध्यक्ष चेतन मैनी ने कहा, कंपनी का लक्ष्य 2025 तक अपने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 10 लाख वाहनों की सेवा करना है। स्वैपएक्स और एस2.1 स्मार्ट बैटरी को सम मोबिलिटी द्वारा इन हाउस विकसित किया गया है।