शहीदों की शहादत से राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा मिलती है : योगी
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि गणतंत्र दिवस की परेड की तरह कारगिल के शहीदों की याद में होने वाले कार्यक्रमों का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण होना चाहिए;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि गणतंत्र दिवस की परेड की तरह कारगिल के शहीदों की याद में होने वाले कार्यक्रमों का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण होना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को यहां श्रद्धांजलि देते हुए श्री नाईक ने कहा कि कारगिल में शहीद हुए जवानों ने देश का मान ऊंचा किया है। इसलिए उनकी याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होना चाहिए।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों से गदगद दिखे राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष का कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से बेहतर है।
उन्होंने कहा कि सेना शहीदों का किस तरह सम्मान करती है इसे देखना चाहिए। नई पीढी को इससे शिक्षा लेनी चाहिए। इससे पहले श्री योगी ने कहा कि शहीदों की शहादत से राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा मिलती है।
कारगिल की लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को पीछे धकेल दिया था। अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने बातचीत से इन्कार कर दिया था।
तत्कालीन केन्द्र सरकार ने साफ कह दिया था कि जब तक एक भी घुसपैठी सीमा में रहेगा तब तक पाकिस्तान से कोई समझौता नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि सभी नगर निगमों को शहीदों को याद करने के लिए कारगिल स्मृति वाटिका की तरह पार्क बनाना चाहिए। स्कूली जीवन से ही छात्रों को राष्ट्र भावना की सीख देनी चाहिए।
कभी सेना में जाने की युवाओं में उत्सुकता थी लेकिन अब युवा मल्टीनेशनल कम्पनी को प्राथमिकता देते हैं। युवाओं को सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
राष्ट्र धर्म के अलावा कोई और धर्म नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शहीदों के नाम से संस्थानों का नामकरण करेगी और इसीलिए यूपी सैनिक स्कूल का नाम अब कैप्टन मनोज पांडेय के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ सदैव खडी रहेगी।