एटा में विवाहिता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
त्तर प्रदेश में एटा के जलेसर क्षेत्र में आज एक विवाहिता द्वारा अपने ससुर की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-29 13:28 GMT
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा के जलेसर क्षेत्र में आज एक विवाहिता द्वारा अपने ससुर की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लेने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस ने कहा कि जलेसर क्षेत्र के निधौली चौहारे निवासी विवाहिता मधु (28) ने अपने ससुर की लाइसेंसी रायफल से खुद का गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उसके ससुराल के सभी लोग मौके से फरार हो गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।