शादी करके पत्नियों को छोड़ने वाले प्रवासी भारतीय के खिलाफ कार्रवाई कानून होगा कड़ा : सुषमा स्वराज

केन्द्र सरकार ने कहा है कि शादी करके पत्नियों को छोड़ देने वाले प्रवासी भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानून में जल्द ही बदलाव किया जायेगा।

Update: 2018-07-27 14:50 GMT

नयी दिल्ली । केन्द्र सरकार ने कहा है कि शादी करके पत्नियों को छोड़ देने वाले प्रवासी भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानून में जल्द ही बदलाव किया जायेगा।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां एक कार्यक्रम में बताया कि ऐसे प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए विधेयक का मसौदा तैयार हो चुका है। 

श्रीमती स्वराज ने कहा कि कानून में बदलाव के बाद ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी। वेबसाइट के जरिये ऐसे उन्हें समन भेजा जायेगा और समय सीमा के अंदर उपस्थित नहीं होने पर उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित करके देश में उनकी पुस्तैनी तथा अन्य संपत्ति जब्त कर दी जायेगी।

 

Tags:    

Similar News