अक्षय कुमार के काफिले की कार का हुआ एक्सीडेंट, ऑटो रिक्शा से टकराई गाड़ी
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के काफिले के साथ सोमवार को मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ
मुंबई में अक्षय कुमार के काफिले की वैन हादसे का शिकार
- जुहू में बड़ा हादसा, अक्षय-ट्विंकल सुरक्षित, ऑटो चालक घायल
- घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाकर अक्षय ने जीता दिल
- पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा, सीसीटीवी से होगी जांच
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के काफिले के साथ सोमवार को मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ। जुहू इलाके में उनकी सुरक्षा में तैनात वैन एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से पलट गई। इस दुर्घटना में एक ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गया। राहत की बात यह रही कि अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना सुरक्षित हैं।
हादसा कैसे हुआ?
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना जुहू स्थित थिंक जिम और सिल्वर बीच कैफे के पास हुई। शूटिंग खत्म कर घर लौट रहे अक्षय कुमार की मर्सिडीज कार के आगे उनकी सिक्योरिटी वैन चल रही थी। तभी एक दूसरी मर्सिडीज ने तेज रफ्तार में आकर सुरक्षा वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन अनियंत्रित होकर एक ऑटो रिक्शा से जा भिड़ी और सड़क पर पलट गई।
सुरक्षाकर्मी फंसे, अक्षय ने दिखाई दरियादिली
वैन पलटने से सुरक्षाकर्मी अंदर ही फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान ऑटो चालक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अक्षय कुमार ने बिना देर किए घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। उनकी इस मानवीय पहल की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टक्कर मारने वाली मर्सिडीज कार के चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक ने यातायात नियमों की अनदेखी की थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे की पूरी वजह स्पष्ट हो सके। फिलहाल घायल ऑटो चालक का इलाज जारी है।
मामूली नुकसान, कोई हताहत नहीं
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना जिस कार में सफर कर रहे थे, उसे मामूली नुकसान हुआ। हादसे में किसी सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई। ऑटो रिक्शा को जरूर भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है।
फिल्मी करियर की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म हैवान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और सैयामी खेर भी होंगे। इसे 2026 में रिलीज करने की योजना है।