मारियो अब्दो बेनिटेज बने पराग्वे के नए राष्ट्रपति
पराग्वे की सत्तारूढ़ कोलोराडो पार्टी के उम्मीदवार मारियो अब्दो बेनिटेज ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-23 10:46 GMT
एसनशिओन। पराग्वे की सत्तारूढ़ कोलोराडो पार्टी के उम्मीदवार मारियो अब्दो बेनिटेज ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।
देश के निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी नतीजों के मुताबिक, 98.11 फीसदी मतगणना होने के बाद बेनिटेज को 46.47 फीसदी वोट मिले हैं जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एफ्रेन एलेग्रे को 42.72 फीसदी वोट मिले।