मरीन ड्राइव का हाईटेंशन लाइन होगा अंडरग्राउंड 

रायपुर की सड़कों को स्मार्ट बनाने की योजना के तहत बिजली के तारो को अंडरग्राउंड करने की योजना की शुरूआत हो गई है..;

Update: 2017-06-21 18:06 GMT


रायपुर। रायपुर की सड़कों को स्मार्ट बनाने की योजना के तहत बिजली के तारो को अंडरग्राउंड करने की योजना की शुरूआत हो गई है। सबसे पहले तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास 11 केव्ही हाईटेंशन लाईन को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है। यह काम सप्ताह भर में पूरा भी कर लिया जाएगा। 

नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने बताया कि तेलीबांधा मरीन ड्राइव के उपर 11 केव्ही हाईटेंशन लाइन और बिजली के पोल को हटाकर करीब 500 मीटर क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाने की योजना बनी थी। इसके लिये सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के साथ मिलकर इस क्षेत्र का सर्वे किया गया था। जिसके बाद खर्च की प्राक्कलन तैयार कर विद्युत वितरण कंपनी ने यहां करीब 35 लाख रुपए व्यय होना बताया था।

इस पर निगम द्वारा वितरण कंपनी को 35 लाख रुपए प्रदत्त किया गया। अंडरग्राउंड करने के काम की शुरूआत करते हुए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आज तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास पाईप लाईन लाकर रखा गया है। कल से यहां खुदाई का काम शुरू कर दिया जायेगा। सप्ताह भर के भीतर ही बिजली की तारो को अंडरग्राउंड कर बिजली खंभो को भी यहां से हटा दिया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News