मराठा समाज "मराठी मेलावा" को लेकर उत्साहित, सिंधिया होंगे मुख्य अतिथि
सर्व मराठी समाज ग्वालियर मराठा भाषी समाज का विशाल सम्मेलन "मराठी मेलावा" का आयोजन कर रहा है;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-08-12 10:53 GMT
ग्वालियर: सर्व मराठी समाज ग्वालियर मराठा भाषी समाज का विशाल सम्मेलन "मराठी मेलावा" का आयोजन कर रहा है। यह भव्य आयोजन 12 अगस्त को श्री जयाजी मराठा बोर्डिंग हाउस के प्रांगण में शाम पांच बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर न केवल आयोजक समिति बल्कि समाज के सभी लोगों में खासा उत्साह है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मराठा क्षत्रिय हितचिंतक सभा के अध्यक्ष बाल राजे शिंदे ने बताया कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार मराठा बोर्डिंग परिसर में आ रहे हैं। यह देखते हुए परिसर को भव्यता से सजाया जा रहा है। श्रीमंत समाज के लोगों से रूबरू होंगे और सभी का हालचाल जानेंगे। श्रीमंत सिंधिया के स्वागत के लिए समाज के युवाओं ने शहर के कई स्थलों पर बेंड बाजे वी पुष्प वर्षा की व्यवस्था की है। कार्यक्रम के आयोजक बाल राजे शिंदे, धर्मेन्द्र गायकवाड़, रविन्द्र पाटनकर, नितिन बालिंबे, अशोक खेड़कर, गजेंद्र इंगले रणजीत सुर्वे, राजेंद्र शिंदे, संजय सूर्यवंशी ने मराठी भाषी समाज के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम कि गरिमा बढ़ाने की अपील की है।