माओवादियों ने सहायक आरक्षक सहित 2 लोगों की हत्या की
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में माओवादियों ने एक सहायक आरक्षक सहित दो लोगों की हत्या कर दी।;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में माओवादियों ने एक सहायक आरक्षक सहित दो लोगों की हत्या कर दी।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे के अनुसार कल शाम जगदलपुर-फरसेगढ़ मार्ग पर चलने वाली सिटी बस को नक्सलियों ने कचरारम के पास रोक कर सवारियों को उतार कर बस में आग लगा दी।
सहायक आरक्षक सीताराम वाडक जो बीजापुर कोतवाली थाने में पदस्थ था पांच दिन की छुटटी लेकर कल शाम सिटी बस में सवार होकर अपने घर जा रहा था नक्सलियों ने बस को आग लगाने के बाद सीताराम का अपहरण कर लिया और गोली मारकर हत्या कर ली।
हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को कचरारम के पास फेंक दिया। कुटरू पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गयी।घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गयी है।
पुलिस के अनुसार एक दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले के ग्राम गाटम में नक्सलियों ने मुखबिर के आरोप में एक ग्रामीण को गोलीमार कर हत्या कर दी।
बीच बवाच आये एक महिला को भी गोली लगी, इसके साथ ही नौ साल का युवक भी घायल हो गया।
जिन्हें कटे कल्याण अस्पताल में भर्ती किया गया।
मृतक 25 वर्षीय मनोज पोड़ियामी जो नक्सलियों के हिट लिस्ट में था घटना स्थल पर आज सुबह पलिस बल रवाना हो गयी।
माओवादी नक्सली संगठन ने कल विधान सभा द्वारा पारित भू राजस्व संशोधन के खिलाफ बंद का आहवान किया है।
विदित हो कि विगत दो दिनों में नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे बीस वाहनों को आग के हवाले कर दिया।