सुकमा में नक्सलियों ने टैंकर और टिप्पर फूंके
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोंडरे से पदामीपारा तक सड़क निर्माण के काम में लगी एक टैंकर और टिप्पर को गादीरास थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रात आग के हवाले कर दिया
By : एजेंसी
Update: 2018-02-03 18:23 GMT
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोंडरे से पदामीपारा तक सड़क निर्माण के काम में लगी एक टैंकर और टिप्पर को गादीरास थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने शुक्रवार की रात आग के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने शनिवार को बताया कि नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और वाहनों में आग लगा दी और निर्माण कर्मियों से तीन मोबाइल भी लूटे और उन्हें धमकी देकर भगा दिया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।