लखीसराय से नक्सली कारू कोड़ा गिरफ्तार

बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने नक्सली कारू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2020-06-11 13:26 GMT

लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने नक्सली कारू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बुधवार की देर रात किशुन कोड़ासी गांव से नक्सली कारू कोड़ा उर्फ अजीत कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जमुई जिलों का रहने वाला है और लखीसराय और जमुई जिले की पुलिस को कई उग्रवादी घटनाओं में उसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News