जदयू, लोजपा और जाप के कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और जन अधिकार पार्टी (जाप) के कई नेता आज कांग्रेस में शामिल हो गए;

Update: 2021-02-15 00:56 GMT

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और जन अधिकार पार्टी (जाप) के कई नेता आज कांग्रेस में शामिल हो गए ।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की उपस्थिति में रविवार को जदयू के पूर्व राज्य परिषद सदस्य अमित झा, जाप के पूर्व प्रदेश सचिव राणा अमित सिंह, पूर्व जिला महासचिव विजय झा, अविनाश, अरविंद रजक, लोजपा नेता गौरव झा, बाबी कुमार और बी के झा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. झा ने कहा कि इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की नीतियों से आम लोग से लेकर खुद उनकी पार्टी के नेता बुरी तरह परेशान हैं । लोग विकल्प की तलाश कर रहे हैं। इनके लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं ।

Full View

Tags:    

Similar News