अरुण जेटली के निधन पर पीएम मोदी समेत अनेक नेताओं ने जताया शोक

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया;

Update: 2019-08-24 13:59 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि  जेटली के निधन से उन्होंने अपना दोस्त और राजनीति का दिग्गज खोया है। उनकी हर मुद्दों की गहरी समझ थी। भाजपा और जेटली में अटूट संबंध था। वह हम सभी को असंख्य दुखद यादों के साथ छोड़कर चले गये। उन्होंने कई बड़ी जिम्मेदारी निभाई। 
 

मोदी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने जेटली की पत्नी और पुत्र से फोन पर बात की और उन्हें सान्तवना दी।  जेटली के परिवार ने प्रधानममंत्री से विदेश यात्रा जारी रखने का अनुरोध किया । 

 शाह ने कहा कि  जेटली के निधन से पार्टी ने संगठन का एक बड़ नेता और परिवार का अभिन्न सदस्य खोया है ।  सिंह ने कहा कि  जेटली पार्टी की सम्पत्ति थे। 

Full View

Tags:    

Similar News