कई आईएस आतंकवादी अमेरिकी हवाई हमले में ढेर
लीबिया में इस सप्ताह अमेरिका की ओर से किये गये दो हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कई अातंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 11:17 GMT
वाशिंगटन। लीबिया में इस सप्ताह अमेरिका की ओर से किये गये दो हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कई अातंकवादी मारे गये।
अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में लीबिया में आईएस के खिलाफ किये गये हमलों की यह दूसरी श्रृंखला है। सेना ने कहा कि हमला सिर्ते से 160 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में लीबिया सरकार के सहयोग से किया गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लीबिया में पिछले साल सिर्ते शहर को गंवाने के बाद से आईएस के आतंकवादियों ने इस शहर में कम से कम अपने तीन ब्रिगेड स्थापित कर रखे थे।