मुखर्जी जयंती पर हुए कई आयोजन

 भारतीय जनसंघ के संस्थापक व भाजपा के पितृपुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों होश्ंागाबाद, हरदा एवं बैतूल में मण्डल स्तर पर मनाई गई;

Update: 2017-07-07 04:12 GMT

होशंगाबाद।  भारतीय जनसंघ के संस्थापक व भाजपा के पितृपुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों होश्ंागाबाद, हरदा एवं बैतूल में मण्डल स्तर पर मनाई गई। जिला मुख्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय सतरास्ते पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं रामजी बाबा समाधि के सामने पं. दीननदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व जिला चिकित्सालय जाकर मरीजों को फलों का वितरण किया। इस अवसर पर कायकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी राष्ट्र प्रणेता थे। उन्हीं के त्याग, तपस्या और बलिदान से भाजपा आज देश में सत्ता में है।

उन्होंने ही कश्मीर में दो निशान दो प्रधान और दो प्रधान का विरोध किया था। मुखर्जी के बलिदा को भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर भाजपा के संभागीय कार्यालय प्रभारी  शंभू सोनकिया, जिला कोषाध्यक्ष मनोहर बडानी, हंस राय, मण्डल प्रभारी मोनिका चैकसे, महामंत्री द्वय पूनम मेषकर, अनुराग तिवारी, सीमा तिवारी, ममता शर्मा, विजया कदम, शीला भल्लावी, शाहिन अली, रोहित गौर, रिंकू जायसवाल, प्राणेश्वर साहा, जीतू तिवारी, अनिल कदम, युमो महामंत्री मनीष परदेशी, प्रांशू राने, दीपक महाला, सुनील राठौर, कमलराव चव्हाण, अखिलेश निगम, जवाहरलाल राय, आनंद दुबे, समर्थ चैरसिया, गगन सोनी, गोपाल चैरे, अतुल भण्डारी, अनसुईया यादव, शीला यादव, क्षिप्रा ठाकुर, जयबाला निगम, श्हजादी खान, दीपक मेषकर, धरम सनकत सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।    बैतूल जिले में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय बैतूल में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कपूर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री भवानी सिंह गावण्डे सहित भारी संख्या में भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।  बैतूल जिले के सारणी में महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष   रेखा शिवहरे व सारणी नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी मोहबे सहित भारी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थी।
   

हरदा जिले में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा ने माल्यार्पण किया व जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री देवीसिंह सांखला सहित भारी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News