गर्मी के चलते कई बुजुर्ग गस खाकर गिरे
नगर निगम के माध्यम से निराश्रित पेंशन योजना के तहत पेंशन लेने के लिए टाउन हाल पहुंचे कई बुजुर्ग गस खाकर गिर पड़े.......;
रायपुर। नगर निगम के माध्यम से निराश्रित पेंशन योजना के तहत पेंशन लेने के लिए टाउन हाल पहुंचे कई बुजुर्ग गस खाकर गिर पड़े। जिनकी सूध व सहायतार्थ कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। अलबत्ता इनबुजुर्गों को अन्य बुजुर्गों ने आसपास के पीने की पानी की व्यवस्था कर सम्हाला। बताया जा रहा है कि पेंशन लेने के लिये काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे है जिनकी लंबी लाइन लगी हुई है।
टाउन हाल में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। गर्मी और बिमारी के कारण बुजुर्गों की हालत बिगड़ रही है। गौरतलब है कि नगर पालिक निगम पहले निगम मुख्यालय में उक्त योजना में बुजुर्गों को पेंशन प्रदान करते रहा है। लेकिन इस बार पेंशन बांटने के लिये टाउन हाल में बुलाया गया था। जहां काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे और पेंशन प्राप्त करने के लिये लाइन लगाकर खड़े हो गये। लाइन में 2 से 3 घंटे खड़े रहने के बाद हालत बिगड़ने लगी और कई बुजुर्ग चक्कर आने की शिकायत के साथ गिर पड़े। जिन्हें अन्य बुजुर्गों ने मदद की और किसी तरह पानी की व्यवस्था कर सम्हाला।
इस समय टाउन हाल में बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है लेकिन व्यवस्था नहीं दी गई। टाउन हाल में गरीबों के बैठने के लिये कोई व्यवस्था नहीं थी। फर्श पर बुजुर्ग बैठै पाये गये। तबियत बिगड़ने पर कई जमीन पर सो गये। अमूमन इस तरह का नजारा पेंशन वितरण के दौरान व गरीब विधवा पेंशन के दौरान देखने को मिला है।