लोक अदालत में हुआ कई मामलों का निराकरण

दुर्घटना दावा प्रकरण अंतर्गत 25 लाख 10 हजार रूपये की वसूली की गई एवं 13 नियमित प्रकरणों में राजी नामा करवाया गया;

Update: 2018-12-10 16:42 GMT

सरायपाली। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया था. जिसमें राजी नामा योग्य दांडिक प्रकरण एवं मोटर दुर्घटना से संबंधित प्रकरण रखे गए थे. दुर्घटना दावा प्रकरण अंतर्गत 25 लाख 10 हजार रूपये की वसूली की गई एवं 13 नियमित प्रकरणों में राजी नामा करवाया गया. इसके अलावा बीएसएनएल के 14 प्रकरण में 50 हजार रू की वसूली की गई। 

साथ ही क्रिमिनल के 6 एवं पारिवारिक प्रकरण में 1 का समाधान किया गया. एक महत्वपूर्ण प्रकरण यह देखा गया कि मोटर दुर्घटना 2016 के प्रकरण में अधिनिर्णय की राशि एक व्यक्ति द्वारा नहीं की जा रही थी, जिसे वेतन से वसूली करने का निर्णय लिया गया था. जिसमें आज लोमेश पुहुप नामक व्यक्ति द्वारा 1 लाख 80 हजार रूपये पीड़ित पक्ष को दिया गया और मामले का निराकरण किया गया.
Full View

Tags:    

Similar News