जॉर्ज फर्नाडिस की अंत्येष्टि में पहुंचे कई बड़े नेता

पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नाडिस की अंत्येष्टि में गुरुवार को कई राजनेता शामिल हुए। फर्नाडिस का यहां लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं की मौजूदगी में अंत्येष्टि की गई

Update: 2019-01-31 22:02 GMT

नई दिल्ली। पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नाडिस की अंत्येष्टि में गुरुवार को कई राजनेता शामिल हुए। फर्नाडिस का यहां लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं की मौजूदगी में अंत्येष्टि की गई। दोपहर बाद करीब 2 बजकर 40 मिनट पर उनके पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से यहां लाया गया। दिवंगत नेता की अंत्येष्टि में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान और सुरेश प्रभु शामिल हुए। 

इनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राकांपा प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव भी यहां मौजूद थे। 

फर्नाडिस की अस्थियां शुक्रवार सुबह पृथ्वीराज रोड स्थित ईसाई कब्रिस्तान में दफनाई जाएंगी। 

Full View

Tags:    

Similar News